#Karnal #Bus #Accident #GharaundaFlyover
Karnal में National Highway Gharaunda Flyover पर देर रात दर्दनाक Road Accident देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार Tourist Bus ने Bike Riders दो युवकों को बुरी तरह से Crushed दिया। Accident में 2 Youths की मौके पर Death हो गई। Delhi से Jammu जा रही बस के ड्राईवर ने घरौंडा के पास दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। तेज रफ्तार बस बाइक सवार युवकों को रौंदती हुई उन्हें करीब 100 फीट तक घसीट कर ले गई।